नालंदा में CRPF जवान का अर्धनिर्मित मकान में मिला शव, 6 दिनों की छुट्टी पर आया था घर
बिहार के नालंदा में सीआरपीएफ जवान का शव बरामद किया गया है. जवान का घर के बाहर अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना रहुई थाना क्षेत्र बाजार की है. मृतक की पहचान रहुई बाजार निवासी दिनेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के रूप में की गई है।
छुट्टी लेकर आया था घर: सीआरपीएफ जवान गया में पदस्थापित था, 6 दिनों की छुट्टी लेकर घर कल शाम को आया था. जिसके बाद वो घर से बाहर जाने के लिए निकला तो वापस लौटकर नहीं आया. परिजनों ने उसके घर नहीं आने के बाद आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह में घर के बाहर एक अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला है. घटना के संबंध में परिजनों की मानें तो सीआरपीएफ जवान की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है. जवान 2013 से नौकरी कर रहा था।
“भाई गया में पोस्टेड थे, छुट्टी लेकर घर आए थे. कल शाम को बाहर निकले उसके बाद घर नहीं आए तो सभी जगह उनकी तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. सुबह अर्धनिर्मित मकान से शव मिला है. देखकर लग रहा है कि ठंड लगने की वजह से मौत हो गई है.”-मृतक का भाई
घटनास्थल से मिला नशे का कुछ सामान: वहीं जवान की 10 साल पहले शादी हुई थी. जिससे दो संतान है, जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री है. घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से नशे का कुछ सामान भी बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।
“सीआरपीएफ जवान का घर के बाहर एक अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध हालात में शव मिला है. घटनास्थल से नशे का सामान भी बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है.”- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.