41 करोड़ की हवेली में मिला अमीर दंपति और बेटी का शव, जानें मौत की वजह

GridArt 20231230 154727915

अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में भारतीय मूल के एक दंपति और उनकी किशोर बेटी अपने आलीशान घर में मृत पाए गए हैं. यह मामला प्रत्यक्ष तौर पर घरेलू हिंसा से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चला है कि दंपति को हाल के वर्षों में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटार्नी माइकल मॉरिससी ने कहा, “57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी पत्नी 54 वर्षीय टीना और उनकी बेटी 18 वर्षीय एरियाना के शव गुरुवार शाम को डोवर में उऩकी 50 लाख डॉलर की हवेली ( करीब 41,62,44,250 रुपये) में पाए गए.” डोवर मैसाचुसेट्स की राजधानी बोस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है.

टीना और उनके पति पहले एडुनोवा नामक शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी चलाते थे, जो अब बंद हो चुकी है. जिला अटॉर्नी ने इसे घरेलू हिंसा का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि पति के शव के पास एक बंदूक पाई गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या परिवार के सभी तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई और इसे किसने अंजाम दिया.

मॉरिससी ने कहा कि वह इस घटना को हत्या-आत्महत्या के रूप में संदर्भित करने का निर्णय लेने से पहले मेडिकल परीक्षक के फैसले का इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही आने की उम्मीद है. जिला अटॉर्नी ने हत्याओं के मकसद पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दंपती को हाल के वर्षों में वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा. जिला अटॉर्नी ने कहा कि उनके शवों के बारे में तब मालूम पड़ा, जब एक-दो दिनों तक परिवार के सदस्यों को कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद एक रिश्तेदार उनके पास स्थिति का पता करने के लिए आया था. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी संवेदना पूरे कमल परिवार के साथ है.’’

दस्तावेजों के अनुसार दंपती की कंपनी वर्ष 2016 में शुरू हुई थी, लेकिन दिसंबर 2021 में यह बंद हो गई. टीना कमल को एडुनोवा की वेबसाइट पर कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी बताया गया है. इसमें उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र बताया गया था.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.