Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Zomato पर आर्डर किया चिकन बिरियानी में मिली मरी हुई छिपकली; Zomato ने दी प्रतिक्रिया

ByRajkumar Raju

दिसम्बर 5, 2023
Untitled 1 copy 303

हैदराबाद को अगर हम बिरयानी की नगरी बोले तो यह कुछ गलत नहीं होगा। यहां तक कि हैदराबादी बिरयानी के नाम से ही चिकन बिरयानी सबसे ज्यादा पसंदीदा है। लेकिन अगर बिरयानी नगरी में ही बिरयानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ जाए तो उसकी प्रसिद्धि पर भी सवाल खड़ा हो जाता है।

साथ ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी के जमाने में उसे हमतक पहुंचाने वाले एप भी एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और zomato इन ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप में सबसे फेमस एप माना जाता है। इस घटना में हैदराबादी बिरयानी और ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप zomato दोनों ही शामिल हैं।

हैदराबाद से बिरयानी की जो खबर सामने आ रही है वह फिरसे हमें फिरसे अलर्ट मोड पर ला सकती है क्योंकि ऐसी खबरें पहले भी कई बार सामने आई है। दरअसल हैदराबाद के एक परिवार ने जब खाने के लिए ऑनलाइन  फूड डिलीवरी एप zomato पर चिकन बिरयानी ऑर्डर कर मंगवाया तो वह तब हक्का बक्का रह गया जब उसने बिरयानी को खाने के लिए थाली में परोसा। परिवार की नजर थाली में बिरयानी के साथ उसमें एक मरी हुई छिपकली को देखी।

परिवार ने मारी हुई छिपकली वाली बिरयानी की थाली का विडिओ बनाकर उसको सोशल मीडिया एक्स पर शेयर कर लोगों को आगाह किया और ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप zomato को भी टैग किया। जिसके बाद zomato ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *