खबर गुजरात से है, जहां मशहूर कंपनी के नमकीन के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जाताा है कि नमकीन खाने के बाद एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे अचानक उल्टी होने लगी। मामला गुजरात के साबरकांठा के प्रेमपुर गांव की है जहां नमकीन चिप्स के पैकेट से मरा हुआ चूहा मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी।
बताया जाता है कि जिस चिप्स के पैकेट से बच्ची नमकीन खा रही थी उसमें एक मरा हुआ चूहा भी था। लेकिन पैकेट के अंदर लड़की की नजर नहीं गयी। वो चिप्स खाने में मग्न थी लेकिन तभी कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने लगी। उसकी हालत देख परिजनों ने पूछा कि तुम क्या काई हो कि उल्टी होने लगी। बच्ची ने बताया कि नमकीन खाने के बाद ही उल्टी हो रही है। जब परिजन चिप्स के पैकेट देखते हैं तो उसमें मरा हुआ चूहा मिलता है।
जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर दावड़ अस्पताल जाते हैं जहां उसका इलाज शुरू होता है। बच्ची के माता पिता ने नमकीन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वही अब नमकीन में मरा हुआ चूहा मिलने की चर्चा से इलाके में खूब हो रही है। इस बात की खबर मिलने के बाद लोग भी हैरान हैं। अब लोग अपने बच्चों को नमकीन खाने से मना करने लगे हैं।