बिहार में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को बडी चुनौती दे दी है। भोजपुर के शाहपुर में तिलक समारोह से लौटने के दौरान बदमाशों ने बीजेपी नेता राकेश रंजन ओझा के ऊपर जानलेवा हमला किया हालांकि इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई। बीजेपी नेता ने पुलिस के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे दिवंगत विशेश्वर ओझा के बेटे राकेश रंजन ओझा बीते 15 अप्रैल को एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव गए हुए थे। उसी तिलक समारोह में सोनवर्षा गांव के रहने वाले शिवाजीत मिश्रा, किशुन मिश्रा और संत मिश्रा के साथ साथ उनके कुछ लोग वहां बैठे हुए थे। वे लोग वहां थोड़ी देर रुकने के बाद निकल गए थे।
उन्होंने शाहपुर थान में आवेदन दिया है कि तिलक समारोह से लौटने के दौरान उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई। राकेश ओझा ने कहा है कि भरौली ओपी ब्रहम बाबा के पास एक गाड़ी पर सावर शिवाजीत मिश्रा और संत मिश्रा के कहने के बाद किशुन मिश्रा ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू की। जिसके बाद किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकले। हमलावर फायरिंग करते हुए भरौली पुल की तरफ निकल गए। बीजेपी नेता द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पूरे मामले पर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने कहा है कि राकेश कुमार ओझा द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है। बतां दे कि राकेश ओझा के पिता विशेश्वर ओझा की 12 फरवरी 2016 को शाहपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विशेश्वर ओझा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे।