पटना में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने घर में घुसकर की फायरिंग, दहशत में परिवार
पटना में भाजपा नेता पर हमला का मामला सामने आया है. अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. घटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज इलाके में मंगलवार की रात की है. बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता नबल किशोर साहनी के घर पर फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय एवं पीड़ित परिवार दहशत में आ गए. मौके पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. भाजपा नेता नवल किशोर साहनी ने बताया कि रात्रि 10 बजे हम अपने घर में सोए हुए थे उसी दौरान एक गोली की आवाज आई. हमारी मां घर से बाहर निकल कर देखने लगी तो देखा कि घर के बाहर दर्जनों की संख्या में लोग खड़े थे. उन्होंने फायरिंग होते देखी है।
नवल किशोर सहनी ने कहा कि 10 बजे सब लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज की गयी और फायरिंग भी की गयी. जब बाहर निकले तो सभी फरार थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आपके घर पर फायरिंग हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.