बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें एक SI की वर्दी फट गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल अतरिक्त पुलिस टीम को मौके ए वारदात पर बुलाकर हालत को शांत करवा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शिकारपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमला तब हुआ जब वे एक बुजुर्ग पिता को घर से निकालने और प्रताड़ित करने की शिकायत की जांच कर रहे थे। तीन पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय लोग घायल हो गए। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि नगर के पुरानी बाजार में बुजुर्ग पिता को घर से निकालने और प्रताड़ित करने की शिकायत की सोमवार दोपहर जांच करने पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। एसआई मदनलाल समेत तीन जवान और कुछ स्थानीय लोग जख्मी हो गए। आरोपितों ने एसआई का बैज नोच लिया, वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जख्मी एसआई और पुलिसकर्मियों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार वार्ड एक निवासी बुजुर्ग नंदलाल प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े बेटे अवधेश कुमार ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है। जब भी वे घर की तरफ जाते है, उन्हें एवं उनके मंदबुद्धि छोटे बेटे को जान से मारने के लिए दौड़ पड़ता है। बड़े बेटे के डर से वह करीब एक माह से अपनी बेटी के घर पर रह रहे।