जाप सुप्रीमो और कांग्रेस के बीच डील फाइनल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व सांसद सह जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में खुर्दा स्थित पैतृक आवास परिसर में कोसी व सीमांचल के चार जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
बैठक में कोसी व सीमांचल की सभी सीटें जीतना और महागठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर अधिक से अधिक सीटें जीतने पर रणनीति बनी। बैठक में चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ पार्टी के अभियानों की प्रगति की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई।
पप्पू यादव ने बताया उनका लक्ष्य
मौके पर पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि यह बैठक कोसी सीमांचल के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए बुलाई गई है। मेरा लक्ष्य देश एवं संविधान को बचाने के साथ-साथ किसानों एवं युवाओं की जिंदगी बचाना, छात्रों के भविष्य की चिंता, महिलाओं की खुशियों को बचाना तथा मजदूरों की जिंदगी को तबाही से बचाना है।
‘हमारी कांग्रेस से बात हुई है’
उन्होंने आगे कहा कि हमेशा हिन्दू-मुस्लमान और जात-पात यह अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस से बात हुई है। कांग्रेस नेतृत्व का जो भी आदेश होगा वह स्वीकार्य है, लेकिन मैं मां और माटी से कोई समझौता नहीं करूगा। मैं पूर्णियां लड़ूंगा। मधेपुरा और सुपौल की भी जीत की गारंटी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पार्टी पप्पू यादव की अनदेखी नहीं कर सकती, क्योंकि किसी पार्टी की जितनी भीड़ होगी उससे अधिक मेरे कार्यकर्ता हैं। आज सिर्फ मधेपुरा, सहरसा, सुपौल एवं अररिया के वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक है। नौ मार्च को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कोसी सीमांचल के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे, जो मिसाल कायम करेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.