Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना फ्लाईओवर पर दौड़ी मौत ! : फोर व्हीलर-ऑटो की जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

BySumit ZaaDav

जुलाई 1, 2023
GridArt 20230701 180002276

पटना: इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां जगदेवपथ फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कानून की धज्जियाँ उड़ाकर रॉन्ग साइड से फुल स्पीड दौड़ रही एक फोर व्हीलर ने यात्रियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। वहीँ हादसे के दौरान मौके पर मौजूद राहगीर सहम गए।

मामला राजा बाजार स्थित फ्लाईओवर का बताया जा रहा है जहां भीषण सड़क हादसा हो गया है। फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड से आ रही फोर व्हीलर ने यात्रियों से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार सभी यात्री गंभीर रूप में जख्मी बताये जा रहे हैं। वहीँ हादसे को अंजाम देने के बाद कार सवार युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच गई है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *