बल्लेबाज Kl राहुल को लेकर हो गया फैसला, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया ऐलान

GridArt 20240123 152212070

भारतीय टीम अब से महज 2 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में है। इसके लिए तैयारी और रणनीति बनाने का काम अब आखिरी चरण में है। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी तक सस्पेंस है। वहीं केएल राहुल किस भूमिका में नजर आएंगे, इसका भी खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन अब पत्ते खुलते से नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ नहीं करेंगे कीपिंग

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले से पहले अब ये करीब करीब साफ हो गया है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं होंगे। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसका खुलासा टीम इंडिया के हेड कोच खुद राहुल द्रविड़ ने किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच ने साफ कहा है कि केएल राहुल टेस्ट सीरीज मे बतौर कीपर नहीं खेलेंगे। सीरीज की कंडीशन और ड्यूरेशन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है। यानी ऐसे में कीपर के लिए दरवाजे टीम की प्लेइंग इलेवन में खुल गए हैं।

केएस भरत और धु्रव जुरैल में से किसी एक को मिल सकता है मौका

टीम में कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत और ध्रुव जुरैल का सेलेक्शन बीसीसीआई की ओर से किया गया है। केएस भरत तो इससे पहले भी भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर मैच खेल चुके हैं। लेकिन पिछले करीब सात महीने से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में हो सकता है कि कोना भरत को एक और मौका दिया जाए। वहीं अगर धु्रव जुरैल को मौका दिया जाता है तो उनके लिए ये इंटरनेशनल डेब्यू का मौका होगा। दोनों में से कौन खेलेगा, इसका खुलासा 25 जनवरी को सुबह नौ बजे होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए हैदराबाद के मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल के शानदार आंकड़े

इस बीच अगर केएल राहुल की बात की जाए और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनके आंकड़ों को देखें तो वे काफी अच्छे कहे जा सकते हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 12 मैचों में 847 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.50 का है और उन्होंने 53.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ 199 रनों का है। इस तरह से देखें तो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी राहुल को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.