दीपा मांझी के पास बोधगया और पटना में करोड़ों की जमीन

Deepa manjhi 1

गया: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए गया जिले की दो सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विधानसभा उपचुनाव में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा से दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं प्रत्याशियों द्वारा जारी एफिडेविट में कई तरह की रोचक बातें हैं. इमामगंज से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी के नाम से बोधगया और पटना में चार स्थानों पर करोड़ों रुपए की जमीन है.

दीपा मांझी करोड़ों की जमीन की मालकिन: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी संपत्ति के मामले में कमजोर नहीं हैं. इनके पास 70 लाख की डिपॉजिट है. आधा दर्जन से ज्यादा अकाउंट है. बोधगया और पटना को मिलाकर उनके नाम से जमीन है, जो करोड़ों की है. गया में दीपा मांझी के पास 2 करोड़ 82 लाख और पटना में 1 करोड़ 73 लाख 90 हजार की फ्लैट और जमीन है.

कोई मुकदमा नहीं दर्ज

इमामगंज विधानसभा से हम पार्टी की प्रत्याशी दीपा मांझी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम चलाती हैं. यह मूल रूप से अतरी विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है और वहां की वोटर भी हैं. 2024- 25 में इनके द्वारा 11 लाख 67 हजार का रिटर्न दाखिल किया गया. इनके ऊपर कोई मुकदमा नहीं है.

दीपा मांझी को सोने चांदी का शौक

दीपा मांझी के हाथ में 40 हजार कैश है. बैंक में लाखों का कैश है. 26 लाख का पर्सनल लोन भी ले रखा है. 38 लाख मूल्य का 475 ग्राम सोना और एक लाख मूल्य का 1 किलो चांदी भी दीपा मांझी के पास है. लेनदेन ग्रॉस टोटल वैल्यू 77 लाख 76 हजार 269 रुपए का है.

पोस्ट ग्रेजुएट हैं दीपा

दीपा मांझी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 2015 में मगध विश्वविद्यालय बोधगया से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनके नाम से कोई वाहन नहीं है. सेल्फ में बिजनेस और स्पाउस में मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ बिहार लिटरेचर एंड सोशल वर्कर हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.