Uttar Pradesh

लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार

लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले दीपक व पवन गिरफ्तार फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने दलित लड़कियों को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले युवक दीपक व पवन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि पीड़ित पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लड़कियों के आत्महत्या के कारण का पता करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों युगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनको जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवको की लड़कियों से बातचीत होती थी वह फोन पर लड़कियों को प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने काफी तेजी से करवाई करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना का पर्दाफाश कर दिया है।

इस कार्रवाई से अब विरोधियों के मुंह बंद हो जाएंगे। देखिए- क्या कहती है रिपोर्ट में कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट में भगौतीपुर निवासी रामवीर पुत्र स्व० सोनपाल व पप्पू उर्फ महेन्द्र पुत्र मिश्री लाल ने कहा है कि 26.08.24 को जन्माष्टमी के दिन गांव में ही दुर्गा मंदिर पर कार्यक्रम था। जिसमें प्रार्थी की पुत्रियां बबली पुत्री रामवीर उम्र लगभग 18 वर्ष व शशी पुत्री पप्पू उर्फ महेन्द्र जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष प्रोग्राम देखने के लिए समय लगभग 9 बजे रात में मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ गई थी।

तथा मंदिर में प्रोग्राम लगभग 1 बजे रात्रि में समाप्त हुआ तथा मोहल्ले व प्रार्थीगण के बच्चे वापस आये परन्तु प्रार्थीगण की पुत्रियां वापस नहीं आई। तो दोनों पुत्रियों को प्रार्थीगणों काफी खोजबीन की कुछ भी पता नहीं चला तथा पड़ोसी व मंदिर पर गए लोगों से पूछतांछ कि परन्तु कोई जानकारी नहीं हो सकी। प्रार्थीगण व गांव के अन्य लोगों ने अपने घर के पास गली में 3 व 4 बजे सुबह तक बैठे रहे। इधर उधर पता लगाते रहे लगभग 5.30 बजे सुबह बाग की तरफ लेट्रीन करके औरतें आई। उन्होंने बताया कि बाग में कोई महिला पेड़ पर लटकी है। तो पता लगते ही प्रार्थीगण व गांव के अन्य लोग देखने गए तो बाग में प्रार्थीगण की पुत्रियां बबली व शशी दो दुपट्टों से आम के पेड़ पर लटकी थी।

दुपट्टा उनके गर्दन में बंधे थे उसी समय रामवीर द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी तथा मौके पर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी आ गए थे। जिन्होंने अपने सामने उक्त शवों को गांव के लोगों की मदद से उतरवाया था तथा फोरेन्सिक टीम शव उतरने के लगभग 10-15 मिनट बाद आई थी। तथा उसी समय पेड़ पर रखा एक मोबाइल मिला था तथा एक सिम कार्ड शशी के पास बरामद हुई। उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा अपने अभिरक्षा में लेकर भेज दिया। प्रार्थीगणों को उक्त पोस्टमार्टम के बाद शव दाह संस्कार के लिए दिए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव दाह संस्कार के लिए दिए थे।

28 अगस्त को समय 12.15 दिन में गंगा जी अटैना घाट पर कम्पिल में पुलिस के समक्ष किया गया था। प्रार्थी कि पुत्रियों को दीपक पुत्र शिवदयाल निवासी ग्राम भैंसार मजरा धर्मपुर थाना-कम्पिल व पवन पुत्र सैंकूलाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना द्वारा मेरी पुत्रियों को प्रताड़ित किया है मेरी पुत्रियों से फोन से बात होती थी जो सिम मिली है वह दीपक के नाम से है। इसी सिम से दीपक तथा पवन से शशी व बबली की बात होती थी। उक्त दोनों ही प्रार्थी की पुत्रियों को प्रताड़ित करते थे। प्रार्थीगणों ने अपनी पुत्रियों की मृत्यु की गमी के कारण उस समय प्रार्थना पत्र नहीं दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी