भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दीपक खेतान को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। दीपक लंबे समय से जनता दल यू और जिले। की सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज के लोगों का शिष्टमंडल दीपक से मिला और उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी।
विष्णु खेतान ने बताया कि इससे मारवाड़ी समाज के लोगों में खुशी है क्योंकि पहली बार किसी सांसद ने हमारे समाज के किसी व्यक्ति पर भरोसा किया और उसे सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि दीपक खेतान भागलपुर के व्यापारियों के हितों की रक्षा के सथ-साथ रेल संबंधी सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद को प्रेरित करेंगे और खुद भी कोशिश करेंगे।