बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। दीपिका बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के बाद कंपनी की तीसरी आइकन हैं। दीपिका कंपनी की अपकमिंग मिडसाइज SUV हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट लॉन्च करेंगी। कार का लॉन्चिंग इवेंट अगले साल 16 जनवरी को होगा। कंपनी ने हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को नई लॉन्च माइक्रो SUV एक्सटर के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। वहीं, शाहरुख खान गुजरे 25 साल से दक्षिण कोरियाई ब्रांड के साथ जुड़े हुये हैं।
ब्रांड की प्रजेंस को बढ़ायेगा
HMIL के तरुण गर्ग ने मीडिया से कहा, ‘हम अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और ग्लोबल इंडियन आइकन दीपिका पादुकोण को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। उनका मेग्नेटिक चार्म और चुंबकीय आकर्षण और शानदार करियर हुंडई मोटर इंडिया के युवा और डायनामिक ब्रांड के साथ पूरी तरह मेल खाता है। मानना है कि यह कोलाबोरेशन मार्केट में हमारे ब्रांड की प्रजेंस को बढ़ायेगा। इससे हमारे साथ एनर्जेटिक और फॉर्वर्ड थिंकिंग ऑडियंस जुड़ेगी। दीपिका के साथ मिलकर हम एक ऐसा नया इकोसिस्टम बनायेंगे, जो हमारे नेक्स्ट जनरेशन ऑटोमोटिव इंथुसियासि्टक लोगों को इंस्पायर करेगी।
कंपनी परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए स्टैंडर्ड सेट किए : दीपिका
इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है, जिसके पास वाहनों को तैयार करने की एक रिच हैरिटेज है जो न सिर्फ समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। वहीं, परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए स्टैंडर्ड भी स्टेब्लिश किये हैं। इससे भी अधिक रोमांचकारी बात यह है कि ऑटोमोटिव उद्योग में समावेशिता के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता, जो सदियों से पुरुष-प्रधान रही है।
नवंबर में 49 हजार 451 गाड़ियां बिकी
इस साल नवंबर में हुंडई ने भारत में कुल 49 हजार 451 गाड़ियां बेची। वहीं, कंपनी चालू कैलेंडर वर्ष में 6 लाख घरेलू बिक्री को पार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है। साल 2023 में भारतीय बाजार ने हुंडई की वैश्विक बिक्री में 18.6% का योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।