PM नरेंद्र मोदी 13 जुलाई से फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान 26 रफाल फाइटर प्लेन और 3 स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी खरीदने की डील हो सकती है। डील 11 अरब डॉलर (90 हजार करोड़ रुपए) की है। रक्षा मंत्रालय ने खरीद के प्रस्ताव को शुरुआती मंजूरी दे दी है।
रक्षा बलों के प्रस्ताव को रक्षा मंत्रालय के रक्षा खरीद बोर्ड ने अप्रूव कर दिया है। अब संभवतः 13 जुलाई को डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल इस पर बातचीत करेगी। प्रस्ताव के अनुसार नेवी को चार ट्रेनर और 22 सिंगल सीटेड रफाल मिल सकते हैं।
रफाल के ‘एम’ वर्जन फ्रांसीसी एयरक्राफ्ट कंपनी दसॉ एविएशन से खरीदे जाएंगे। यह वही कंपनी है, जिससे एयरफोर्स ने 36 रफाल खरीदे हैं।