रोहतास में डेहरी SDM ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को खुद पहुंचाया अस्पताल

GridArt 20240123 142325565

बिहार में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, ऐसे में डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल को खुद अस्पताल पहुंचाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है. दअरसल डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनीकट के पास एक साइकिल सवार बजुर्ग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. घायल बुजुर्ग के नाक से खून बहने लगा, तभी उसी रास्ते से डेहरी एसडीएम गुजर रहे थे. भीड़ देख वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि घायल बुजुर्ग सड़क पर गिरा हुआ है।

एसडीएम ने पहुंचाया अस्पताल

वहां से गुजर रहे एसडीएम ने बुजुर्ग को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाय और उसका इलाज कराया. उनके साइकिल को भी ऑटो के पीछे बांधकर अस्पताल में मंगवाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल बुजुर्ग राहत महसूस कर रहे हैं. घायल ने अपना नाम राम प्रकाश बताया जो इंद्रपुरी के रहने वाले हैं।

एसडीएम की मानवता ने बचाई शख्स की जान

डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि “क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अनुमंडल कार्यलय वापस जा रहे थे, उस समय साइकिल से गिर घायल हो गए थे, उनको उठाकर अस्पताल ले गए. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारे सामने कोई शख्स सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए, जिससे उसकी जान बचाई जा सके और अप्रिय घटना से बचा जा सके.” उनका कहना है कि ना सिर्फ एक सरकारी सेवक होने के नाते बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये जिम्मेदारी है कि संकट में पड़े शख्स की मदद की जाए.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts