Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डेहरी एसडीएम की पत्नी कल्पना रावत ने UPSC में हासिल की 76वीं रैंक, परिवार में खुशी की लहर

ByKumar Aditya

अप्रैल 23, 2025
20250423 070313

सासाराम, संवाददाता।डेहरी ऑन सोन के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी कल्पना रावत ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 76वीं रैंक हासिल कर ली है। मंगलवार को जब फाइनल परिणाम आया, तो पूरे परिवार में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई।

बेटे के बाद अब बहू बनीं IAS

इस सफलता के साथ अब सूर्य प्रताप सिंह का परिवार दो-दो IAS अधिकारियों का परिवार बन गया है। पहले उनका बेटा UPSC पास कर IAS अधिकारी बना, और अब उनकी बहू कल्पना ने भी यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल कर ली।

परिवार का मिला पूरा साथ

कल्पना ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनके पति सूर्य प्रताप सिंह और परिवार के सदैव प्रोत्साहन और मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा।

“सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत के साथ-साथ सही माहौल और सहयोग भी जरूरी होता है,” उन्होंने कहा।

रोहतास जिले के लिए गौरव का क्षण

कल्पना की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा रोहतास जिला गौरवान्वित है। प्रशासनिक सेवा में उनका अनुभव आने वाले समय में समाज के लिए एक प्रेरणा बनेगा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *