Deja Vu…सचिन तेंदुलकर ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर अनोखे अंदाज में दी बधाई, जानें क्या होता है इसका मतलब?

GridArt 20231103 082636518

टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को धमाकेदार जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से रौंद डाला। ये जीत इस मायने में भी खास रही क्योंकि टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जीता था। इसलिए ये मौका महान सचिन तेंदुलकर के लिए भी खास बन गया। तेंदुलकर ने टीम इंडिया की इस रिकॉर्ड जीत पर अनोखे अंदाज में बधाई दी।

तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा- ”एक विशेष खेल में एक विशेष जीत! #TeamIndia ने आज अपने शानदार प्रदर्शन से हर विभाग में अपना दबदबा बनाया, जैसा कि वे इस #CWC23 में कर रहे हैं। विश्व कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में भारत की जीत मुझे ‘देजा वु’ का अहसास कराती है।”

दरअसल, देजा वु वो फीलिंग होती है जिसे आप पहले ही अनुभव कर चुके होते हैं, हालांकि यह वास्तव में पहली बार होता है। मुंबई का मैदान सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद खास रहा है। गुरुवार को उनके आदमकद स्टैच्यू का भी उद्घाटन किया गया।

मोहम्मद शमी और सिराज का जलवा

टीम इंडिया की 302 रनों से रिकॉर्ड जीत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का कारनामा शामिल रहा। 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शमी-सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के आगे महज 55 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट निकाले। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। सात मैचों में से सात जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप पर है। अब उसका अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर को होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts