Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली विधानसभा चुनावः सीट शेयरिंग पर एक दो-दिन में हो सकता फैसला, नीतीश कुमार दिल्ली में डाले हैं डेरा

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
IMG 8666

दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. उनकी पूरी कोशिश है कि झारखंड की तरह बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार से चुनाव को लेकर चर्चा की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि एक से दो दिनों में सीटों पर फैसला हो जाएगा.

दिल्ली विधानसभा पर नीतीश की नजर: जेडीयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का फीडबैक लिया है. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि 30 दिसंबर को बीजेपी नेताओं से मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है. उन्होंने कहा “हम लोगों ने पांच विधानसभा सीट की सूची पहले ही दे दी थी. 1 से 2 दिन में दिल्ली विधानसभा की सीटों पर फैसला हो सकता है.”

सीट के तालमेल पर हो सकती है चर्चाः जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद का भी कहना है कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे से बीजेपी के साथ तालमेल की पहल आगे बढ़ेगी. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पहले ही साफ कर दिया है कि जेडीयू, बीजेपी के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दौरे से दिल्ली चुनाव की तैयारी गति पकड़ेगी.

“दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीटों की शेयरिंग के लिए बातचीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. जेडीयू की ओर से पांच सीटों की लिस्ट दी गयी है, इस पर बातचीत हो सकती है. नीतीश कुमार का अपना वोट बैंक है, उस वोट बैंक का लाभ भाजपा को भी मिल सकता है.”– प्रिय रंजन भारती, राजनीतिक विश्लेषक

दिल्ली में चुनाव लड़ चुका है जेडीयूः बता दें कि जेडीयू ने 2010 में चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस समय जीत भी मिली, लेकिन उसके बाद से जदयू का खाता नहीं खुला है. जेडीयू ने 2015 और 2020 में भी विधानसभा चुनाव दिल्ली में लड़ा था. 2020 में तो बीजेपी से दो सीटों पर तालमेल भी हुआ था. इसके बावजूद सफलता नहीं मिली. इस बार जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं. उनसे बातचीत के बाद सीटों पर अंतिम रूप से मुहर लगेगी.
कितने सीटों पर होता है तालमेलः झारखंड में हुए चुनाव में भी जेडीयू का 2 सीटों पर बीजेपी के साथ तालमेल हुआ था. दिल्ली में 70 सीट है. उसमें से जेडीयू 5 सीटों पर दावा कर रही है. बिहार एनडीए के अन्य घटक दल चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी दिल्ली में चुनाव लड़ने की बात कही गई है. बीजेपी, एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ कितने सीटों पर तालमेल करती है, इस पर सबकी नजर है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *