दिल्ली कोचिंग हादसा: औरंगाबाद की तान्या का शव देखकर पथरा गई आंखें, पिता बोले- ‘किस्मत को कुछ और ही मंजूर था’
राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से तान्या सोनी की मौत हो गई थी. वे आईएएस का सपना लेकर राजधानी आई थी, लेकिन सोमवार को उनका पार्थिव शरीर औरंगाबाद के नबीनगर पैतृक गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया. जहां उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
औरंगाबाद में तान्या का हुआ अंतिम संस्कार: हादसे में जान गंवाने वाली तान्या सोनी का बचपन से ही सपना था कि वह एक दिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर अधिकारी बने. अब उसे याद करते परिवार को लोगों की आंखों से आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं. तान्या पिछले डेढ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई।
नबीनगर की रहने वाली थी तान्या: 24 वर्षीय तान्या नवीनगर के मस्जिद गली में रहने वाले विजय सोनी की बेटी थी. उनके पिता विजय सोनी तेलंगाना में इंजीनियर हैं और पत्नी के साथ रहते हैं. तान्या का एक भाई आदित्य है, जो हैदराबाद में पढ़ाई करता है. छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. घटना के बाद से परिवार सदमे में है. घर में मातम छाया हुआ है।
“कोचिंग चाहे पटना हो या दिल्ली हो एक मापदंड होना चाहिए. छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक मापदंड होना चाहिए. कोचिंग संस्थानों में इन मापदंडों का कोई पालन नहीं होता है. वहां क्लासरूम में हजारों की संख्या में बच्चे बैठ जाते हैं. इसके अलावा सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है जो की बिल्कुल गलत है.” -विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, RJD विधायक, नबीनगर
पढ़ाई में होशियार थी तान्या: तान्या के पिता विजय सोनी ने बताया कि तान्या पढ़ाई में बहुत होशियार थी. उसकी लगन को देखकर परिजनों को आशा थी कि वह यूपीएससी में सफलता जरूर हासिल करेगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह तान्या के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.