मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर आयोजित ‘जनता की अदालत’ में लोगों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा है, अगर आपको लगता है कि हमने काम किया है और केजरीवाल ईमानदार है, तभी झाड़ू का बटन दबाना।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल से हम दिल्ली में ईमानदारी से काम कर रहे थे, जब भाजपा को लगा कि हमसे चुनाव नहीं जीत सकते तो हमारे खिलाफ साजिश रची।
एक-एक करके हमारे सभी नेताओं को जेल भेज दिया। हमारे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए। मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि मैं भ्रष्टाचार का दाग लेकर कुर्सी पर नहीं बैठ सकता हूं। नवरात्र में अपना घर छोड़ दूंगा और आप सबके बीच आऊंगा।