गाजियाबाद। गाजियाबाद में गैंगमेन की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की सूचना के बाद रेलवे कर्मचारी रेल पटरी पर पहुंच गए। उन्होंने यहां पर हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी। यहां से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित रहीं।
रेलवे महाप्रबंधक और डीआएम को जब हंगामे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाया तो हंगामा शांत हुआ। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शाम पांच बजे दनकौर से दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेन गाजियाबाद के गोशाला फाटक से गुजर रही थी। तभी रेलवे ट्रैक पर काम करा रहा एक गैंगमैन आ गया । आरोप है कि लोको पायलेट ने हॉर्न नहीं बजाया, इससे गैंगमैन उसके चपेट में आया। इसके बाद गैंगमैनों ने ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया। अपने साथी की मौत के बाद ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैन ने हंगामा कर रेलवे ट्रैक की तीन और चार नंबर लाइन को ब्लॉक कर दिया।
आरपीएफ और जीआरपी ने सभी को ट्रैक से हटाया। इसके बाद इन कर्मचारियों ने एक, दो और तीन नंबर लाइन को बंद कर दिया।