Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
musk scaled

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने न्यायपालिका पर ओछी टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के एडमिन सिक्योरिटी के कार्यालय से एक शिकायत मिली थी, जिसमें न्यायपालिका को बदनाम करने के इरादे से एक्स पर प्रसारित एक दुर्भावनापूर्ण, गलत इरादे वाले, तथ्यात्मक रूप से गलत ट्वीट के बारे में बताया गया था।’

पुलिस ने बयान में कहा कि मंगलवार को स्पेशल सेल में बीएनएस 2023 की धारा 356 (मानहानि के लिए सजा), 217 (लोक सेवक के खिलाफ झूठी सूचना), 351 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी), 61 (2) (ए) (आपराधिक साजिश) और आईटी ऐक्ट- 2000 की धारा 66 (सी) (पहचान की चोरी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) द्वारा की जाएगी।