भागलपुर में दिल्ली पुलिस की रेड,साइबर ठगी में आरोपी मो. ताकिर गिरफ्तार

भागलपुर में दिल्ली पुलिस की रेड,साइबर ठगी में आरोपी मो. ताकिर गिरफ्तार

सबौर लोदीपुर इलाके से दिल्ली पुलिस की टीम ने साइबर ठगी से जुड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार की दोपहर पहुंची दिल्ली टीम ने गरहोतिया गांव में आरोपी मो. तौकीर के आधार सेंटर पर भी छापेमारी की, जहां से आधार कार्ड बनाने के उपकरण जब्त किया गया है। आरोपी फर्जी आधार बनाकर दिल्ली भेजता था। दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर जाएगी। टीम गरहोतिया में आरोपी को लेकर गई तो लोगों ने दिल्ली पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोदीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांत कराया। सूत्रों की मानें तो आधार सेंटर की आड़ में साइबर ठगी गिरोह के साथ आरोपी मिला है।