दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को हाई कोर्ट से राहत, चुनाव में नामांकन के लिए हिरासत पैरोल मिली

IMG 9627

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को नामांकन भरने के लिए हिरासत पैरोल दे दी है. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन की याचिका का विरोध किया था. हालांकि, अदालत ने पुलिस की दलील को खारिज करते हुए ताहिर हुसैन को चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए हिरासत पैरोल दे दी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से विधानसभा उम्मीदवार बनाया है. ताहिर हुसैन पर 2020 में हुए दिल्ली दंगों के पीछे बड़ी साजिश रचने का आरोप है. दंगे के बाद से ही ताहिर हुसैन जेल में बंद हैं.

ब्रेकिंग खबर है, स्टोरी अपडेट हो रही है…