संसद में आज दिल्ली सर्विस बिल पर हो सकती है चर्चा, हंगामे के आसार; पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20230803 130654868

दिल्ली सर्विस बिल पर आज लोकसभा में चर्चा  हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को सरकार की ओर से दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण से संबंधित अध्यादेश की जगह लेने वाला ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023’ लोकसभा में चर्चा एवं पारित होने के लिए पेश किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया। आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA के सभी सांसद इस बिल का विरोध करेंगे।

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

लोकसभा में बृहस्पतिवार को भी पिछले कुछ दिनों की तरह गतिरोध बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू

मानसून सत्र के दौरान आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू हो गई है। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्रवाई में शामिल नहीं हुए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts