Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, सड़कें बनी नदियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ByKumar Aditya

जुलाई 9, 2023
GridArt 20230709 110756238 scaled

दिल्ली में बारिश ने वीकेंड को गुलजार बना दिया है। शनिवार सुबह से ही राजधानी समेत एनसीआर के क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने भी पूरे दिन बारिश होने की का अलर्ट जारी किया है। लेकिन बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी हैं, गाड़ियों के पहिए थम गए और जाम से दिल्ली बेहाल है।

मिंटो ब्रिज अंडरपास पर बंद हुए ट्रैफिक 

वहीं भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सावधानी बरतते हुए मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात रोक दिया है। पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी है। यहां पर जलभराव होना शुरू हो गया है। बता दें कि बारिश की वजह से मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव हो जाता है और कई बार इसमें फंसकर लोगों की जान भी जा चुकी है।

बारिश का येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह आठ बजे से दोपहर ढाई बजे 90 से लेकर 110 एमएम तक बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है और सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक राजधानी और आसपास बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मौसम विभाग के प्रमुख ने बताया कि इस सप्ताह दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी, 2-3 दिनों तक बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी और उसके बाद तीव्रता कम हो जाएगी। इस दौरान गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *