दिल्ली के वायु प्रदूषण में अभी सुधार नहीं, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

Delhi pollution

दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है,शहर के कई हिस्सों में दिवाली के बाद नौवें दिन भी धुंध का प्रभाव देखा गया। SAFAR-इंडिया के मुताबिक आज शनिवार को सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 360 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कर्तव्य पथ के आसपास धुंध की एक पतली दिखी जहां एक्यूआई 391 रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर बना हुआ है जिसमें बवाना में 412, न्यू मोती बाग में 410, रोहिणी में 407 और विवेक विहार में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 388, आनंद विहार में 397,आया नगर में 353, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 365, आईजीआई एयरपोर्ट में 339, आईटीओ में 360 और जहांगीरपुरी में 393 एक्यूआई दर्ज किया गया।

वायु प्रदूषण से स्थानीय लोगों को हो रही सांस संबंधी परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण उनके लिए कई समस्याएं पैदा कर रहा है, जैसे सांसों की तकलीफ, सिर दर्द, खांसी, जुकाम आदि। दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के उपाध्यक्ष डॉ बॉबी भालोत्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि “AQI लेवल बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधिकतर मरीज सांस लेने में दिक्कत, खांसी, और गहरी सांसों की समस्या से परेशान हैं। अस्थमा, COPD (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज), पुराने धूम्रपान करने वाले और गंदे वातावरण में काम करने वाले लोग, विशेष रूप से पुलिसकर्मी, ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।” डॉ. बॉबी भलोतरा ने हर नागरिक को प्रदूषण कम करने और प्रदूषण से बचाव के उपायों को अपनाने में जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.