Jharkhand News: यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य विवाद सामने आने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसे ही मामले सामने आए. ताजा मामला झारखंड के गोड्डा जिले का है. जहां जिले में रहने वाला एक डिलीवरी बॉय पहले ढाई लाख रुपए का कर्ज लेता है और फिर उस कर्ज के पैसे अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स करवाता है. लेकिन, पत्नी ने नर्स बनते ही अपने पति को धोखा देकर अपने ब्वॉयफ्रेंडके साथ घर भागकर शादी कर ली. जिसके बाद पीड़ित पति ने इस मामले में अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
पूरा मामला गोड्डा जिले के नगर थाना इलाके के कठौन गांव का है. जहां रहने वाले टिंकू यादव ने बताया कि बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ उसकी हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई को आगे जारी रखने का मन बना लिया. लेकिन, उसे नहीं पता था कि जिस पत्नी के लिए उसने कर्ज लिया वो एक दिन उसे धोखा दे जाएगी।
टिंकू यादव ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में ढाई लाख कर्ज लेकर करवा दिया. पढ़ाई के दौरान ही टिंकू की पत्नी को गांव में रहने वाले दिलखुश राउत से प्रेम हो जाता है. कोर्स खत्म होने के बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती है. टिंकू ने बताया कि 17 सितंबर को उसकी पत्नी कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली जाती है और वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तब टिंकू यादव को इस बात का पता चला।