सूबे के सभी 102 अनुमंडल और 38 जिला मुख्यालयों के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू होगी। इसके लिए कुल 166 बसों की खरीदारी की गयी है। साथ ही राजधानी पटना में बसों के परिचालन को बढ़ाने के लिए 59 एसी बस और चलेंगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने 54 करोड़ की लागत से 166 बसों की खरीदारी की है। इनमें से कई बसें पटना पहुंच गयी हैं। डीलक्स बसों का परिचालन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। अभी राज्य के 50 फीसदी अनुमंडल ही बस सेवा से जुड़ा है। सभी बस नॉन एसी रहेगी। रंग हरा और काला होगा।
आग से बचाने के लिए अलार्म की सुविधा
गर्मी को देखते हुए बसों में कई सुरक्षित चीजें लगाई गयी है। खासकर आगे से बचने के लिए अलार्म की सुविधा दी गई है। विशेषज्ञ रवि राय ने बताया कि गर्मी में आग लगने की घटनाएं अधिक होती है। ऐसे में बस का इंजन अधिक गर्म होने पर अलार्म बजने लगेगा। इसके लिए सभी बसों में फायर अलार्म प्रोजेक्ट सिस्टम लगाया गया है।
बसों की निगरानी पटना से होगी
बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इस जीपीएस सिस्टम को कमांड रूम से जोड़ा गया है। इससे बस कहां है, किस मार्ग में हैं, इस बात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। सभी बस में एडवांस्ड जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा बस में फर्स्ट एड किट भी रहेगी। ताकि आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर काम आ सके। बस में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर ध्यान रखा गया है।