काली पूजा चंदा को लेकर चंदा काट रहे लोगों के द्वारा गरिमा गारमेंट्स दुकान में जमकर की तोड़फोड़ और दुकानदार के साथ की मारपीट
भागलपुर:बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल मोहल्ले में काली पूजा चंदा को लेकर चंदा काट रहे लोगों के द्वारा गरिमा गारमेंट्स दुकान में जमकर की तोड़फोड़ और दुकानदार के साथ की मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति देखी गई और दोनों तरफ के लोग इकट्ठा होने लगे।
जिसकी सूचना पर सिटीडीएसपी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।वही मारपीट करने वाले आठ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे थाने में पूछताछ की जा रही है।
दुकानदार का कहना है कि वह लोग दुकान में बैठे हुए थे कि कुछ लोग चंदा काटने के लिए आए। जिस पर दुकानदार के द्वारा कहा गया कि उन लोगों ने चंदा दे दिया है। इसके बाद चंदा लेने आए लोग गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगे और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। वहीं घटना के बाद सीटी डीएसपी और अनुमंडल पदाधिकारी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को देख रहे हैं और हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है।
वहीं घटना के बाद मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वही मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी और सिटी डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
भागलपुर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार
दिनांक – 08.11.2023
भागलपुर पुलिस
चंदा के नाम पर रंगदारी की मांग, प्राथमिकी दर्ज ।भागलपुर पुलिस को सूचना मिली की बरारी थाना क्षेत्र के खानपट्टी रोड सुर्खिकल में चंदा के नाम पर समुदाय विशेष से रंगदारी एवं मार-पीट की जा रही है।सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपाधीक्षक, नगर, अनुमंडल पदाधिकारी, बरारी पुलिस एवं तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची।सी०सी०टी०वी० का अवलोकन एवं आस-पास के लोगों से पुछ-ताछ की गई। तो पता चला की एक कपड़े की दूकान कटहल बाड़ी पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा रंगदारी एवं तोड़-फोड़ की गई है।इस संबंध में बरारी थाना में 15 नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।साक्ष्य के आधार पर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य एवं शांतिपूर्ण है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरणी-01. प्रणव कुमार, पे० – विकास चौधरी 02. पप्पू कुमार, पे० – विकास चौधरी03. रितिक कुमार, पे० – संजय चौधरी04. चंदन कुमार, पे0-शंकर महलदार, सभी थाना-बरारी, जिला-भागलपुर ।
पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में छापामारी दल की विवरणी-01.पु०नि० आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष, बरारी थाना ।02. पु0अ0नि0 सूरज भूषण, बरारी थाना ।03. पु0अ0नि0 फूदेनी पासवान, बरारी थाना ।04. सशस्त्र बल, बरारी थाना ।