बिहार विधानसभा में उठी लालू प्रसाद को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, सरकार ने क्या कहा?

GridArt 20240516 160906902GridArt 20240516 160906902

बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी की तरफ से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग उठी। गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से राजद विधायक मुकेश रौशन ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की।

दरअसल, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से उठती रही है। लालू के समर्थक और चाहने वाले अक्सर इस मांग को उठाते रहे हैं। महुआ का आरजेडी विधायक मुकेश रौशन में आज विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और सरकार से मांग की कि वह केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजे।

आरजेडी विधायक के गैर सरकारी संकल्प पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि इस तरह का कोई विचार अभी सरकार के पास नहीं है। मंत्री विजय चौधरी ने सदन को बताया की प्रतिवर्ष केंद्र सरकार से अनुसंसा करने का समय सितंबर में प्रक्रिया शुरू होती है अभी सरकार ऐसा कोई विचार नहीं रखती। प्रश्नकर्ता अपना संकल्प वापस लें।

राजद सदस्य अपने संकल्प को वापस वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव ने ध्वनि मत से वोटिंग कराया और गैर सरकारी संकल्प को अस्वीकृत कर दिया।

whatsapp