Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विक्रमशिला केंद्रीय विवि की जमीन का मांगा नक्शा

Screenshot 20231017 100212 Chrome

 

भागलपुर। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की जमीन के लिए एक बार फिर से पहल तेज हो गई है। महाविहार के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मलकपुर और अंतीचक के प्रस्तावित 205 एकड़ 49 डिसमिल जमीन की विवरणी और मानचित्र उपलब्ध कराने के लिए एडीएम ने कहलगांव के सीओ को पत्र भेजा। इसमें कहा गया है कि 3 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के सचिव का पत्र आया है। सचिव के पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए मलकपुर और अंतीचक में प्रस्तावित 205 एकड़ और 49 डिसमिल जमीन की विस्तृत विवरणी व नक्शा दें। पत्र मिलने के दो दिनों के अंदर यह उपलब्ध कराएं। इस संबंध में विभागीय निर्देशों का पालन करें। पत्र की कॉपी कहलगांव के एसडीओ और डीसीएलआर को भी दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *