Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

FIR लगाने के लिए मांगे 50 हजार, इंस्पेक्टर सिमरजीत कौर को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार

ByRajkumar Raju

मई 29, 2024
Simarjeet kaur

उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी महिला इंस्पेक्टर सिमरजीत कौर को बदायूं जिला इस्लामनगर थाने में मंगलवार अपराह्न में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई। बरेली की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर नोटों को सील किया गया है।

इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में बदायूं के थाना बिनावर में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरेली एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि उघैती थाने के सैदपुर गांव की रहने वाले सीमा पत्नी स्वर्गीय राजीव कुमार के विरुद्ध इस्लामनगर थाने में रंगदारी, जान से मारने की धमकी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की विवेचना इस्लामनगर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम सिमरजीत कौर कर रही थीं।

उन्होंने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के बदले 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी। सीमा शर्मा ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन की टीम ने महिला इंस्पेक्टर को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एंटी करप्शन बरेली सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि एडीजी निर्देश पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम ने बदायूं के इस्लामनगर थाने में उप निरीक्षक कक्षा में इंस्पेक्टर सिमरजीत कौर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इंपेक्टर सिमरजीत कौर निठारी कांड में सस्पेंड रही है।

इंस्पेक्टर मेरठ में गढ़ रोड मोती प्रयाग कॉलोनी की रहने वाली हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा बदायूं जिले के बिनावर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *