नियमित करने की मांग को लेकर पटना में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नीतीश सरकार को अल्टीमेटम

GridArt 20230810 182852722GridArt 20230810 182852722

पटना: 14 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास सड़क को जाम किया और धरना पर बैठ गईं. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी हाथों से चूड़ियां निकालकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन डाकबंगला चौराहे पर होना था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने आशा कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया. जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. पहले 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. अब 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

आशा कार्यकर्ताओं की मांगों में मुख्य रूप से नियमित करने की मांग है. दूसरी मांग 25000 हजार मानदेय करने की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एटक महासचिव अजय कुमार ने कहा कि आज का प्रदर्शन आशा एवं आशा फैसिलिटेट के संयुक्त आह्वान पर किया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts
whatsapp