एक तरफ बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 435 से ज्यादा हो गई है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. वहीं पटना में गुरुवार को 29 साल के एक युवक की डेंगू से मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में डेंगू के 317 मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 247 हो गई है. एक दिन पहले बुधवार को राज्य में 423 मरीज मिले थे. अब अक्टूबर में 9195 जबकि सितंबर में 6460 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सारण में 16, नालंदा और वैशाली में 14-14, कटिहार और जमुई में 11-11, मुजफ्फरपुर और मधेपुरा में 10-10 मरीज मिले हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार को पटना में 143 नए पीड़ित मिले हैं. अब पटना में पीड़ितों की कुल संख्या 6821 हो गयी है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और उम्मीद है कि अगर तापमान में कमी नहीं आई तो मच्छरों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी, जिससे मरीजों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या का भी नया रिकॉर्ड बन रहा है. बता दें कि इस बार साल 2023 में अक्टूबर महीने में डेंगू का रिकॉर्ड टूट गया है और नवंबर में भी इसका भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है।