बिहार में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या नौ हजार के पार; राजधानी पटना हॉटस्पॉट

GridArt 20231011 111657162

बिहार में डेंगू का कहर बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 371 डेंगू के नए मरीज मिले। इस कारण बिहार डेंगू मरीजों की संख्या नौ हजार पार करते हुए 9235 हो गई। इसमें केवल अक्टूबर में 2500 मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 284 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 103 मरीज भर्ती हैं।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। हालांकि सरकारी अस्तालों में इलाज की व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। पिछले दिनों पीएमसीएच के डेंगू वार्ड क व्यवस्था देखने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला किया था।

पटना में इस वर्ष अबतक सर्वाधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं। पटना के सभी मोहल्लों में अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। मंगलवार को 195 नए डेंगू पीड़ित पटना में मिले हैं। अब कुल पीड़ितों की संख्या 3268 हो गई है। सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 78 मिले हैं।

वहीं बांकीपुर अंचल में 42, एनसीसी 21, कंकड़बाग में सात, अजीमाबाद में पांच और पटना सिटी में तीन नए पीड़ित मिले हैं। दानापुर में सात, फुलवारीशरीफ में पांच मिले हैं। 12 पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। पाटलिपुत्र अंचल के पुनाईचक व महेशनगर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली निवासी विजय कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में 40 से ज्यादा लोग डेंगू पीड़ित हो चुके हैं। महेशनगर, इंद्रपुरी, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में भी बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बाजार समिति, न्यू बहादुरपुर कॉलोनी, रामपुर नहर रोड समेत आसपास के मोहल्लों में अब हर घर से लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.