राजधानी पटना में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जिले में 50 से अधिक नये मरीज मिले हैं। इस बीच फिर से डेंगू के 55 नये मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 12, कंकड़बाग में 10, बांकीपुर में सात, एनसीसी अंचल में छह, अजीमाबाद में चार, पटना सिटी में दो पीड़ित मिले है।
बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का कहर
इसके अलावा एक पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी है। पटना के आसपास भी डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। सबसे ज्यादा दानापुर में 4, फुलवारीशरीफ में तीन, अथमलगोला व पटना सदर में दो-दो और दनियावां और संपतचक में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक जुलाई से अब तक जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1386 हो गयी है।
डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के भी 6 नये मरीज मिले हैं। अब तक जिले में चिकनगुनिया के पीड़ितों की कुल संख्या 65 हो गयी है। बारिश के कारण हो रहे जलजमाव से डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।