भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा लाजपत पार्क में दंत जांच शिविर का हुआ आयोजन

PhotoCollage 20231014 203155968

भागलपुर में वी केयर संस्था द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क दंत जांच एवं मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर डेंटल सर्जन डॉ कृष्णा बिहारी के साथ दूसरे दिन शनिवार को सुबह भागलपुर के लाजपत पार्क में लगाकर सैंकड़ों लोगों की जांच कर दवाईयां दिया गया।

वी केयर संस्था के संस्थापक नितेश चौबे ने कहा कि अगले कल शिविर सैंडिस कंपाउंड में लगाया जाएगा। आज शिविर में संस्थापक कुश मिश्रा, अध्यक्ष रिशांत श्रीवास्तव, सचिव रवि बसाक, प्रवक्ता मनोज कुमार, सतीश, विनीत, पार्षद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिन्हा,पीयूष आर्या,आयुष,चंदन मौजूद थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.