BusinessNationalTrendingViral News

Post Office की मंथली इनकम स्‍कीम में एकमुश्‍त जमा करिये 3 लाख, हर महीने होगी गारंटीड इनकम

बिना जोखिम अगर आप हर महीने गारंटीड इनकम का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) में निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त डिपॉजिट पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होती है. कम से कम 1,000 रुपये से यह अकाउंट डाक घर की किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है.

MIS Calculator: 3 लाख जमा पर हर साल मिलेंगे 19,800 रु

MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्‍यक्ति 3 लाख रुपये एकमुश्‍त जमा के साथ यह सिंगल अकाउंट खुलवाता है, तो उसे मैच्‍योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 19,800 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी. यानी, हर महीने आपको 1,650 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपको पांच साल में 99,000 रुपये कुल ब्‍याज मिलेगा. पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है. सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. MIS में ब्‍याज का भुगतान हर महीने होता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.

प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर पर कितना चार्ज 

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, MIS की मैच्‍योरिटी पांच साल होती है, इसमें प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा.

POMIS अकाउंट कैसे खुलवाएं 

MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे. ये डॉक्युमेंट लेकर आपको पोस्‍ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.

POMIS के खास फीचर 

  • MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
  • मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है
  • MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है.
  • ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी