पटना। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य में एक्सप्रेस वे निर्माण पर गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि राज्य में एक्सप्रेस वे का जाल बिछेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में आवागमन में लगने वाले समय को कम करने के लिए सड़कों का विकास किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय बजट में स्वीकृत एक्सप्रेस वे का निर्माण संपर्कता से समृद्धि लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
राज्य में हर हाल में राष्ट्रीय स्तर के सड़क आधारभूत संरचना का विकास होगा तथा इसे सुनिश्चित करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता आधुनिक एवं टिकाऊ बुनियादी ढांचे के विकास की है। निर्माण समय-सीमा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
काम में देरी करने और अपेक्षित गुणवत्ता के साथ काम नहीं करने वाले संवेदकों की भी पहचान कर कार्रवाई होगी।