बिहार में 13 दिसंबर को आयोजित हुए BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे और प्रश्न-पत्र लेकर भागने की घटना के बाद परीक्षार्थियों का प्रदर्शन जारी है। पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षार्थियों द्वारा दोबारा परीक्षा कराने की मांग की जा रही है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परीक्षार्थियों के समर्थन में उतर आए हैं। इस पूरे मामले पर अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
BPSC प्रश्न-पत्र लीक पर बोले सम्राट चौधरी
BPSC प्रश्न-पत्र लीक के सवाल पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें याद नहीं है, उनके पिताजी और माता जी जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब BPSC के चेयरमैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता था। आज की स्थिति में कोई प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। एक सेंटर पर कुछ इश्यू आएं हैं। वो टेक्निकल इश्यू है इसलिए एक सेंटर की परीक्षा को रद्द किया गया।
है सबूत तो लेकर आइए, फिर…
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि मैं मंगलवार को जनता दरबार लगाता हूं, कोई व्यक्ति एक प्रमाण लेकर आइए, दो मिनट में सरकार ये फैसला लेगी कि परीक्षा को रद्द करना चाहिए या नहीं। कोई भी प्रश्न-पत्र लीक होता है तो कार्रवाई की जाती है लेकिन अभी तक जो जांच हुई है, इसमें कहीं भी प्रश्न-पत्र लीक का मामला नहीं आया है।