अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज मुंगेर पंहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा की सावन माह में बाबा धाम जाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही कहा की नीट परीक्षा मामले में कोई भी दोषी हो नही बख्से जायेगें। वायरल फोटो को लेकर कहा की हमारा उसके साथ कोई संबंध नहीं है।
दरअसल श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुंगरे के तारापुर में बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे। जहां विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की।
वहीं पत्रकारों के साथ बातचीत क्रम में नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में बताया की राजद के द्वारा एक फोटो को आपके साथ वायरल किया गया। उसमे सफाई देते हुए उन्होने कहा की राजनीतिक तौर पर वे हम से मिला होगा तो कोई बात नहीं। पर उससे हमारा कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है। साथ ही कहा की मामले में सीबीआई जांच चल रही है दोषी बख्शे नहीं जायेगें।