Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा…

ByLuv Kush

दिसम्बर 31, 2024
Bihar BJP president Samrat Choudhar

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मांग को लेकर 13 दिसम्बर से चल रहे प्रदर्शन और आंदोलन के बीच मंगलवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें 70वीं बीपीएससी परीक्षा से जुड़े मामले पर भी चर्चा होने की खबर है।

सीएम से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कोई भी फैसला लेने के लिए BPSC स्वतंत्र है। BPSC के पास फ्री हैंड है। वह तय करेगा कि छात्र हित में क्या होगा। सरकार ने बीपीएससी को खुला छोड़ा है। उन्होंने लालू-राबड़ी राज को याद करते हुए कहा कि, पिछली सरकारी सिस्टम को चलती थी, मगर हमने बीपीएससी को स्वतंत्र रखा है। वे फैसले के लिए स्वतंत्र हैं।

70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उधर अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है। आज (मंगलवार) 14वां दिन है। अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश कुमार से मुलाकात कराई जाए। वह दिल्ली से पटना आ गए हैं। हम लोग मिलकर उनसे अपनी बात रखना चाहते हैं। वह पूरे मामले में हस्तक्षेप करें। परीक्षा रद्द करें। जब तक निर्णय नहीं होगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। हम लोगों की आवाज दबाई नहीं जा सकती है। कल (सोमवार) जब हम लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिला तो उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात कराने की कोशिश करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *