बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) का हेलिकॉप्टर (helicopter) अचानक खराब हो गया। काफी कोशिश के बाद जब हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हुआ तो जिला प्रशासन ने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था की। जिसके बाद सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से पटना(patna) के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी के घोड़ा सहन पहुंचे थे। कार्यक्रम को खत्म करने के बाद जब दोनों मंत्री पटना रवाना होने के लिए हेलिकॉप्टर पर सवार हुए, हेलिकॉप्टर ने जवाब दे दिया। पहले तो हेलिकॉप्टर को ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन जब वह ठीक नहीं हुआ तो डिप्टी सीएम और मंत्री सड़क मार्ग से पटना रवाना हो गए।