बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आज गया पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. स्थानीय पंडित द्वारा पूरे विधिविधान से विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करायी गयी.
‘तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं राहुल और तेजस्वी’
इस दौरान पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. जनता के बीच भ्रम फैलाने का ये लोग कार्य कर रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदू मां, बहनों को जलाया गया, दुकानें लूट ली गई, घरों तक को जला दिया गया लेकिन उनकी चीख़-पुकार इन लोगों के कानों तक नहीं पहुंची. यह दर्शाता है कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष है, ये भी सरकार का एक अंग है. ऐसे में उन्हें सरकार की कमियों को प्रमाण के साथ बताना चाहिए लेकिन ये सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं. ट्वीट करने से राजनीति नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि कभी हम भी नेता प्रतिपक्ष थे, विभिन्न जिलों में जाते थे और वहां की कमियों को बताने का कार्य करते थे लेकिन ये लोग ट्वीट करने वाले लोग हैं. सिर्फ भ्रम फैलाना जानते हैं. बिना प्रमाण के तथ्यों को रखते हैं. ऐसा नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे लोग को धिक्कार है. उन्होंने इस धरती पर जन्म लिया है लेकिन सनातन को नहीं जानते और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. ये लोग कभी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते है.