डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का खुले मंच से ऐलान- बिहार में अपनी सरकार बनायेंगे

GridArt 20240608 125431374GridArt 20240608 125431374

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar cm nitish kumar) को लेकर बीजेपी की प्लानिंग क्या है. ये एक बार फिर सामने आ गया है. बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा(Deputy CM Vijay Sinha) ने खुले मंच से ऐलान किया-बिहार में बीजेपी की सरकार बनाना हमारा मिशन है. हमारी आग और तड़प तभी शांत होगी जब बिहार में अपनी सरकार होगी. जाहिर है बीजेपी की अपनी सरकार में नीतीश कुमार की जगह तो नहीं ही होगी.

बता दें कि पिछले सप्ताह से ही ये बखेड़ा शुरू हुआ है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से सीएम पद का चेहरा कौन होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि सीएम पद का दावेदार कौन होगा ये अभी तय नहीं है. इसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ी कि बीजेपी नीतीश कुमार का वही हाल करने जा रही है जैसा उसने महाराष्ट्र में एकनाथ शिन्दे का किया है.

अब विजय सिन्हा का खुला ऐलान

हालांकि अमित शाह के बयान पर सियासत गर्म होने के बाद बीजेपी की सफाई आयी थी. बीजेपी ने दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक कर कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. लेकिन कोर कमेटी की बैठक के दो दिन बाद ही डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुले मंच से जता दिया कि उनकी पार्टी बीजेपी के इरादे क्या हैं.

बिहार में अपनी सरकार बनाना है बीजेपी का मिशन

पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाया है. लेकिन अब भी मिशन पूरा नहीं हुआ है. बीजेपी का मिशन अधूरा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा-बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो, तभी हम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि दे पायेंगे.

सरकार बनेगी तभी आग शांत होगी

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में जब बीजेपी की सरकार बन जायेगी तभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के मन के अंदर की आग और तड़प शांत होगी. क्योंकि आज भी जंगलराज वाले लोग बिहार के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं. आज भी उनके प्रभाव से बिहार ग्रसित है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को दुहराते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा को याद कर बिहार में अपनी सरकार बनानी चाहिये और अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिये.

Related Post
Recent Posts
whatsapp