कुर्सी के नीचे से नहीं, डिप्टी अफसर Paytm से ले रहे थे 50 रुपये की रिश्वत; वीडियो आई सामने
अभी तक आपने पैसों के जरिए लोगों को रिश्वत देते या लेते हुए तो देखा होगा। लेकिन जैसे-जैसे देश मॉडर्न हो रहा है। सभी चीजों का आधुनिकीकरण हो रहा है। यहां तक कि रिश्वत लेने का तरीका भी बदल गया है। ये पढ़ने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है।
हाल ही में बुलन्दशहर जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत डिप्टी वेटरनरी अफसर का डिजिटल रूप से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो इसलिए चर्चा का विषय बना है, क्योंकि अफसर पैसों के जरिए नहीं बल्कि डिजिटल मोड पेटीएम के जरिए रिश्त ले रहा है।
पेटीएम के जरिए मांगी 50 रुपए की रिश्वत
डिप्टी चीफ वेटरनरी ऑफिसर (DCVO) डॉक्टर सुमेश गुप्ता जिला पशु चिकित्सालय सदर में बतौर प्रभारी तैनात हैं। डॉक्टर सुमेश गुप्ता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पशु चिकित्सक पशु की जांच कराने आए एक किसान से अवैध रूप से 100 रुपये की वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्वत की रकम को पूरा करने के लिए वेटरनरी डॉक्टर किसान को अपना मोबाइल नंबर बताते हैं और उन्हें 50 रुपये फौरन ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं।
#बुलन्दशहर: ये डिप्टी चीफ वेटरनरी अफ़सर सुमेश गुप्ता हैं, डॉक्टर साहब की सैलरी 6 डिजिट में है। मगर संतोष नही है। डॉक्टर साहब ने किसान से पशु जांच की आड़ में 100₹ वसूल लिए। साहब ने 50₹ के लिए pay phone नम्बर दे दिया। CVO ने साहब का ट्रांफ़सर कर दिया है।#viralvideo pic.twitter.com/Oy02UpoyQl
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) July 10, 2024
डॉक्टर का किया गया ट्रांसफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर सुमेश गुप्ता का ये वीडियो 24 जून 2024 का है। ये वीडियो उस शख्स ने खुद बनाया है, जिससे डॉक्टर सुमेश गुप्ता रिश्वत ले रहे हैं। हालांकि रिश्वतखोरी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी मशीनरी में हड़कम्प मच गया है और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल शर्मा ने आरोपी डिप्टी वेटरनरी ऑफिसर को सदर पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया है।
विस्तृत जांच के दिए निर्देश
डॉक्टर सुमेश गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद चीफ वेटरनरी अफसर डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि, इस वायरल वीडियो के आधार पर दोषी मानते हुए DCVO को पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.