पटना में दशहरे की रात उपसरपंच की हत्या, घर से बुलाकर गोलियों से भूना

GridArt 20231003 125659878

बिहार के पटना जिले में दशहरे की रात एक उपसरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वारदात पालीगंज के इमामगंज की है। मृतक का नाम सुभाष पासवान बताया जा रहा है। मंगलवार देर रात बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया, फिर चार गोली मारकर फरार हो गए। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। पालीगंज थाना पुलिस मामले की हत्या की जांच में जुटी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

घटना दशहरे की रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने चार खाली खोखा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार दशहरा की देर रात जब सभी लोग लंका दहन और रावण वध के बाद अपने घरों के आराम फरमा रहे थे तब अपराधी सक्रिय हुए। अपराधियों ने एक परिचित से उप सरपंच को पार्टी मनाने के लिए घर से बुलवाया। पार्टी शुरू ही हुई थी कि अपराधियों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उप सरपंच के शरीर में एक के बाद एक चार गोलियां उतार दीं। इसके बाद मौके से चलते बने।

उपसरपंच की हत्या किसने और क्यों की यह अभी सवालों के घेरे में है। एक के बाद एक चार गोलियों की तड़तड़ाहट से इमामगंज थर्रा उठा। दशहरे का उमंग मातमी सन्नाटा में तब्दील हो गया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उप सरपंच के मित्र के घर से शव को बरामद कर लेने के बाद उसे पटना एम्स पोटमोर्टम के लिए भेजा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.