केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डिजाइन केवल सुंदरता के लिए नहीं होता। यह एक नवाचार है जो भारत की विरासत को उसके भविष्य से जोड़ता है। उन्होंने यह बात गुरुवार को अहमदाबाद के राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में 44वें दीक्षांत समारोह के दौरान कही। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल रहे।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजाइन इन इंडिया’ के सपने को युवा पूरा करेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे नई समस्याओं का हल निकालें और नए विचारों पर काम करें। उन्होंने कहा, “आप दुनिया के निर्माता हैं। दुनिया आपका इंतजार कर रही है।”
उन्होंने बताया कि डिजाइन हर क्षेत्र में जरूरी है। यह अंतरिक्ष (स्पेस), सेमीकंडक्टर, गेमिंग, ऑडियो-विज़ुअल टेक्नोलॉजी, पर्यावरण संरक्षण और खिलौना निर्माण जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने चंद्रयान मिशन का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता की पहली सीढ़ी उसका डिजाइन था। गोयल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कि वे नए विचार लाएं नए इनोवेशन करें और देश के विकास में योगदान दें।